
जयपुर: पेट्रोल-डीजल के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं. ऐसे में राजनीति होना तो स्वाभाविक है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य की कांग्रेस सरकार से मांग की है कि वह पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम करे. इस पर कांग्रेस ने वसुंधरा राजे को पीएम मोदी से बात करने की सलाह दी है.
कांग्रेस नेता महेश जोशी ने कहा, ‘वसुंधरा जी, ये बेहतर होगा कि आप पेट्रोल-डीजल पर वैट के मुद्दे पर पीएम मोदी से बात करें. अगर केंद्र सरकार तेल की कीमत कम करने की दिशा में एक कदम उठाएगी, तो राज्य सरकार तेल पर टैक्स नहीं लगाएगी.’
It might be higher if Vasundhara Ji spoke to PM Modi on the problem of VAT on gasoline. The state authorities won’t levy tax on gasoline if Central Govt takes a step in direction of lowering gasoline costs: Congress chief Mahesh Joshi. #Rajasthan pic.twitter.com/4ViFXuB9hD
— ANI (@ANI) January 13, 2021
राजे ने क्या कहा था
राजे ने बुधवार को एक बयान में कहा था, “हर देशवासी को यह जानकर आश्चर्य होगा कि भारत में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में मिल रहा है. बीजेपी सरकार के कार्यकाल में हमने पेट्रोल-डीजल पर 4 फीसदी वैट कम करके करीब दो हजार करोड़ रु का वित्तीय भार वहन किया था, जिससे महंगे भाव पर लगाम लग सकी थी.”
राजे के अनुसार राज्य सरकार को आमजन के दर्द को समझते हुए पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम करने जैसे उपायों पर विचार करना चाहिए. ताकि लोगों को कोरोना काल में महंगाई की इस मार से थोड़ी राहत मिले.
सीरम ने 95 फीसदी खुराक की डिलीवरी की, भारत बायोटेक ने 11 शहरों में भेजी कोरोना वैक्सीन